Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 8 दिसंबर 2021
December 9, 2021
Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 9 दिसंबर 2021
December 10, 2021

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. भारत के किस पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (IDEA) के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है?
उत्तर – सुनील अरोड़ा

2. नासा ने किस भारतीय मूल के डॉक्टर को अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना है?
उत्तर – अनिल मेनन

3. अरब देशों को फूड एक्सपोर्ट यानी खाने-पीने के सामान निर्यात के मामले में साल 2020 में कौन सा देश पहले स्थान पर पहुंच गया है?
उत्तर – भारत

4. 56वां ज्ञानपीठ पुरस्कार किसने जीता है?
उत्तर – नीलमणि फूकन जूनियर

5. भारत सरकार की नई मंजिल योजना किस आयु वर्ग के अल्पसंख्यक युवाओं पर केंद्रित है?
उत्तर – 17 से 35 वर्ष के आयु वर्ग के अल्पसंख्यक युवा

6. ब्रिटेन के एक अध्ययन के मुताबिक फाइजर, एस्ट्रा Z कोविड-19 शॉट्स को किस वैक्सीन डोज़ के साथ मिलाने से बेहतर प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया मिल सकती है?
उत्तर – मॉडर्ना

7. फिक्की के अगले अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – संजीव मेहता

8. महिला टेनिस एसोसिएशन ने निम्न में से किस खिलाड़ी को साल की सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी का अवार्ड प्रदान किया है?
उत्तर – एमा रादुकानू

9. कौन सा शहर 2021 में अंतर्राष्ट्रीय अम्बेडकर सम्मेलन (International Ambedkar Conclave) की मेजबानी करेगा?
उत्तर – नई दिल्ली

10. किस भारतीय मूल के अर्थशास्त्री को IMF के पहले उप प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया जायेगा?
उत्तर – गीता गोपीनाथ

यहां से करें PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *