Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 2 दिसंबर 2021
December 2, 2021
Current Affairs e-book
करेंट अफेयर्स ई-बुक (current affairs e-book) : नवंबर 2021
December 2, 2021

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों (Chief Information Security Officers) के लिए साइबर अपराध के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की पहली पीपीपी पहल का नाम क्या है?
उत्तर – साइबर सुरक्षित भारत पहल

2. विश्व एथलेटिक्स (World Athletics) ने किसको ‘वुमेन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया है?
उत्तर – अंजू बॉबी जॉर्ज

3. राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 2 दिसंबर

4. चीन में अगले वर्ष कब बीजिंग ओलंपिक्स आयोजित किये जायेंगे?
उत्तर – 4 फरवरी से 20 फरवरी तक

5. स्काईरूट एयरोस्पेस ने जिस भारत के पहले निजी तौर पर निर्मित क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन का परीक्षण किया है, उसका क्या नाम है?
उत्तर – धवन – 1

6. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
उत्तर – तेल अवीव

7. फॉर्च्यून इंडिया ने भारत की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की है। इस लिस्ट में प्रथम स्थान पर किसे जगह दी गयी है?
उत्तर – निर्मला सीतारमण

8. राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के 34वें कमांडेंट के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार मागो

9. किस राज्य सरकार ने हाल ही में विद्या दीवेना योजना (Vidya Deevena Scheme) के लिए 686 करोड़ रुपये जारी किए हैं?
उत्तर – आंध्र प्रदेश

10. किस नेता की पुण्यतिथि ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाई जाती है?
उत्तर – डॉ. बी.आर. अंबेडकर

यहां से करें PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *