करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. ट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – पराग अग्रवाल
2. भारतीय नौसेना के नए प्रमुख के रूप में निम्न में से किसने कार्यभार संभाल लिया है?
उत्तर – वाइस एडमिरल आर हरि कुमार
3. भारत के कौन से स्पिनर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले एवं कपिल देव के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं?
उत्तर – रविचंद्रन अश्विन
4. चेक देश के नये प्रधानमंत्री कौन नियुक्त हुए हैं?
उत्तर – पेट्र फियाला
5. भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष निम्न में से कौन बन गयीं हैं?
उत्तर – हर्षवंती बिष्ट
6. सूडान देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
उत्तर – अब्दुल्ला हमदोक
7. स्ट्रीट प्रोजेक्ट योजना कौन शुरू करने जा रही है?
उत्तर – केरल
8. किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में पाकिस्तान में करतारपुर साहिब और तमिलनाडु में वेलंकन्नी चर्च को जोड़ने की घोषणा की?
उत्तर – दिल्ली
9. संयुक्त राष्ट्र महासभा के हालिया प्रस्ताव के अनुसार बांग्लादेश और नेपाल की नई श्रेणी क्या है?
उत्तर – विकासशील देश
10. कोलिन्स डिक्शनरी के अनुसार ‘वर्ष 2021 का शब्द’ (Word of the year 2021) क्या है?
उत्तर – NFT