करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. ‘DEAFinitely Leading the Way’, जिसने ABU – UNESCO Peace Media Awards 2021 जीता, किस मीडिया कंपनी का कार्यक्रम है?
उत्तर – दूरदर्शन
2. हाल ही में खबरों में रहा ‘जिज्ञासा कार्यक्रम’ किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर – विज्ञान और प्रौद्योगिकी
3. राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 26 नवंबर
4. हाल ही में किस देश ने आम जनता के लेदर कोट पहनने पर व इसकी बिक्री पर रोक लगा दी है?
उत्तर – उत्तर कोरिया
5. किस एजेंसी ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि ईरान के साथ परमाणु वार्ता में ‘कोई प्रगति नहीं’ हुई है?
उत्तर – अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA)
6. भारत में प्रत्यायन योजना के ई-पोर्टल का शुभारंभ कब हुआ है?
उत्तर – 23 नवंबर 2021
7. अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसी ‘इंटरपोल’ ने यूएई के निम्न में से किस मेजर जनरल को अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है?
उत्तर – अहमद नसीर अल रायसी
8. साहित्य अकादमी अवार्ड विजेता किस प्रसिद्ध असमी कवि का 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?
उत्तर – सनंत तांती
9. बांग्लादेश के किस क्रिकेटर एवं टी-20 कप्तान ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
उत्तर – महमूदुल्लाह रियाद
10. भारत, मालदीव और किस देश ने द्विवार्षिक त्रिपक्षीय तटरक्षक अभ्यास ‘दोस्ती’ के 15वें संस्करण का मालदीव में आयोजन किया?
उत्तर – श्रीलंका