Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 24 नवंबर 2021
November 27, 2021
Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 25 नवंबर 2021
November 27, 2021

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. रक्षा मंत्रालय ने रूस के साथ कितने हजार करोड़ रुपये के एके-203 असॉल्ट राइफल सौदे को मंजूरी दे दी है?
उत्तर – 5 हजार करोड़ रुपये

2. यूएई के साथ किन दो अन्य देशों ने जलवायु संकट से निबटने के लिए क्षेत्रीय सहयोग पर अपनी सहमति जताई है?
उत्तर – जॉर्डन और इजराइल

3. नासा का लेजर संचार रिले प्रदर्शन (LCRD) किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा?
उत्तर – 4 दिसंबर, 2021

4. केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन के लिए किन ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है?
उत्तर – भारत गौरव ट्रेन

5. पाकिस्तान ने अमेरिका में अपना नया राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त करने की घोषणा की है?
उत्तर – मसूद खान

6. मध्य प्रदेश सरकार ने पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर निम्न में से क्या रखने की घोषणा की है?
उत्तर – टंट्या मामा

7. सूडान में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – बीएस मुबारक

8. निम्न में से किस राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ ‘समुद्री राज्य का पुरस्कार’ प्रदान किया गया है?
उत्तर – आंध्र प्रदेश

9. दिल्ली सरकार ने किस वर्ष तक यमुना को पूरी तरह से साफ करने के लिए छह सूत्रीय कार्य योजना की घोषणा की?
उत्तर – 2025

10. जनवरी 2022 से कपड़े, परिधान और जूते पर एक समान वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दर कितनी होगी?
उत्तर – 12

यहां से करें PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *