Beijing Winter Olympics 2022 : कश्मीर के अल्पाइन स्कीइर आरिफ खान ने 20 नवंबर 2021 को बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन अगले साल चीन के बीजिंग में 4 फरवरी से 20 फरवरी तक किया जाएगा। कश्मीर के हाजीबल तनमर्ग इलाके के आरिफ ने दुबई में हुई क्वालिफाइंग स्पर्धा में खेलों के लिए टिकट हासिल किया। आरिफ चार बार विश्व चैंपियनशिप में भारत की नुमाइंदगी कर चुके हैं।
आरिफ उत्तरी कश्मीर के तंगमर्ग के रहने वाले हैं। आरिफ भारत के एकमात्र स्की रेसर हैं। इन्होंने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। उनके पिता यासीन खान का गुलमर्ग में स्की स्टोर है। वे वहां पर्यटकों के अतिरिक्त स्कीइंग करने वालों के लिए बतौर गाइड भी अपनी सेवाएं उपलब्ध कराते हैं।
आरिफ ने अपनी दुकान के बाहर ही स्कीइंग शुरू की थी। उन्होंने 12 साल की उम्र में पहली बार नेशनल जूनियर चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने लगातार तीन साल तक इस प्रतियोगिता को जीता। उन्होंने वर्ष 2005 में पहली बार एशियन एल्पाइन स्की चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था।
यह प्रतियोगिता चीन में हुई थी। इसके दो साल बाद चीन के चांगचुन में हुए एशियाई खेलों में वे 15 प्रमुख स्की खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाने में सफल रहे। आरिफ खान ने साल 2013, 2015 और साल 2019 में विश्व स्की चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वे वर्ष 2011 से वर्ष 2015 तक लगातार नेशनल ओपन चैंपियनशिप के विजेता रहे हैं।
खाद्य सुरक्षा और मानक विनियम (Food Safety and Standards Regulations) 2021 का मसौदा जारी