करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. किस देश ने 17 नवंबर 2021 को यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के 2021-25 के कार्यकाल के लिए एक बार फिर से चुनाव जीत लिया है?
उत्तर – भारत
2. कर्नाटक सरकार ने 16 नवंबर 2021 को किस दिवंगत एक्टर को मरणोपरांत ‘कर्नाटक रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित करने का घोषणा की है?
उत्तर – पुनीत राजकुमार
3. केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ा दिया है?
उत्तर – एक साल
4. हाल ही में केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के सर्वाधिक पिछड़े 44 जिलों में ई-गवर्नेंस का लाभ देने के लिए कितने करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है?
उत्तर – 6,466 करोड़ रुपये
5. आईसीसी क्रिकेट समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
उत्तर – सौरव गांगुली
6. पश्चिम बंगाल सरकार ने घर-घर राशन पहुँचाने हेतु किस नई योजना की शुरुआत की है?
उत्तर – दुआरे राशन योजना
7. व्यापर रिश्वत जोखिम को आंकने वाली वैश्विक सूची में भारत पिछले वर्ष के अनुसार पांच पायदान खिसककर किस स्थान पर पहुंच गया है?
उत्तर – 82वें स्थान पर
8. अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (International Day for Tolerance) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 16 नवंबर
9. अंतिम ग्लासगो COP 26 समझौते का उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग को ………… डिग्री सेल्सियस पर सीमित करना है।
उत्तर – 1.5
10. विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day) 2021 की थीम क्या है?
उत्तर – Access to Diabetes Care