करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. कौन सा केंद्रीय मंत्रालय ‘न्यूट्रीशन स्मार्ट विलेज’ (Nutrition Smart Village) पहल शुरू करने जा रहा है?
उत्तर – कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
2. हाल ही में किस देश ने अमेरिका को पछाड़कर वैश्विक धन में वृद्धि कर शीर्ष स्थान हासिल की है?
उत्तर – चीन
3. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के पहले समलैंगिक जज बनने को लेकर निम्न में से किसे मंजूरी प्रदान कर दी है?
उत्तर – सौरभ कृपाल
4. हिंदी की किस प्रख्यात लेखिका का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर – मन्नू भंडारी
5. भारत सरकार ने सुशासन को बढ़ावा देने के लिए मंत्री परिषद के सभी 77 मंत्रियों को कितने समूहों में बांटा है?
उत्तर – 8 समूह
6. केंद्र सरकार ने रक्षा सचिव, गृह सचिव, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के कार्यकाल को कितने साल बढ़ाने के संबंध में गजट अधिसूचना जारी कर दी है?
उत्तर – दो साल
7. निम्न में से किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को प्लेटो फुटवियर ब्रांड ने अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
उत्तर – राहुल द्रविड़
8. राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 16 नवंबर
9. ‘ऐतिहासिक प्रस्ताव’ (Historical Resolution), जो हाल ही में चर्चा में है, किस देश से संबंधित है?
उत्तर – चीन
10. कोलंबिया के एक पूरे शहर का सफाया करने वाला कौन-सा ज्वालामुखी अब फिर सक्रिय हो गया है?
उत्तर – नेवाडो डेल रुइज़