Current Affairs one liner
हिंदी करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) : 17 नवंबर 2021
November 17, 2021
Railway Recruitment 2021 : रेलवे में निकली सीधी भर्ती, GDMO को मिलेगी 95000 रुपये तक सैलरी
November 17, 2021

China became the richest country in the world : चीन अब संपत्ति के मामले में दुनिया का नंबर वन देश बन गया है। चीन ने अमेरिका को पछाड़कर वैश्विक धन में वृद्धि कर शीर्ष स्थान हासिल की है। पिछले दो दशकों में वैश्विक संपत्ति तीन गुना हो गई है, जिसमें चीन सबसे आगे है।

चीन ने अमेरिका को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर देश (Richest Country) का खिताब हासिल कर लिया है। पिछले 20 सालों में दुनिया की संपत्ति तीन गुना ही बढ़ी है। इन सबके बीच सबसे बड़ी खबर ये है कि इन संपत्तियों में चीन की हिस्‍सेदारी एक-तिहाई है।

Management Consultant McKinsey & Company की रिपोर्ट में खुलासा

दुनियाभर के देशों की बैलेंसशीट पर नजर रखने वाली मैनेजमेंट कंसल्टेंट मैकिन्ज़ी एंड कंपनी (Management Consultant McKinsey & Company) की अनुसंधान शाखा की रिपोर्ट के अनुसार चीन अब दुनिया का सबसे अमीर देश बन चुका है।

अमीर और गरीब देशों के बीच बड़ा अंतर

दुनिया में सबसे ज्‍यादा संपत्ति वाले चीन और दूसरी नंबर पर मौजूद अमेरिका के धन का बहुत बड़ा हिस्‍सा कुछ अमीर लोगों तक ही सीमित है। इन दोनों अमीर देशों में दस फीसदी आबादी के पास सबसे ज्यादा धन है। इन देशों में अमीरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसके कारण अमीर और गरीब देशों के बीच बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है।

दुनिया की कुल संपत्ति 514 खरब डॉलर

Management Consultant McKinsey & Company की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2000 में दुनिया की कुल संपत्ति 156 खरब डॉलर थी, जो साल 2020 यानि की 20 साल के बाद बढ़कर 514 खरब डॉलर हो गई। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वैश्विक कुल संपत्ति का 68 फीसदी हिस्सा अचल संपत्ति के रूप में मौजूद है, जबकि बाकी की संपत्ति में बुनियादी ढांचा, मशीनरी और उपकरण जैसी चीजें शामिल हैं।

चीन की कुल संपत्ति

Management Consultant McKinsey & Company की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2000 में चीन की कुल संपत्ति 7 खरब डॉलर थी जो साल 2020 में तेजी से बढ़कर 120 खरब डॉलर पहुंच गई है। चीन को साल 2000 से पहले ही विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) में शामिल कर लिया गया था। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चीन की अर्थव्‍यवस्‍था ने तब से अब तक कितनी तेजी से वृद्धि की है।

अमेरिका की संपत्ति के बारे में भी जानिए

Management Consultant McKinsey & Company की रिपोर्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद अमेरिका की संपत्ति 20 सालों में दोगुनी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2000 में अमेरिकी संपत्ति 90 खरब डॉलर थी। रिपोर्ट का कहना है कि यहां प्रॉपर्टी के दामों में बहुत ज्यादा वृद्धि न होने से अमेरिकी की संपत्ति चीन के मुकाबले कम रही और वह अपना नंबर वन का स्थान गंवा बैठा।

यह भी पढ़ें

India-Thailand Coordinated Patrol : ‘इंडिया-थाईलैंड कोऑर्डिनेटेड पैट्रॉल’ (कॉर्पेट) का 32वां संस्करण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *