Vivek Sagar Prasad
Junior Hockey World Cup 2021 : जूनियर हॉकी टीम के विवेक सागर प्रसाद बने कप्तान
November 13, 2021
RBI New Scheme
Two new schemes of RBI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की आरबीआई की दो नई स्कीम
November 13, 2021
Show all

India Test Squad for New Zealand Series : न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज की कमान संभालेंगे अजिंक्य रहाणे

India Test Squad for New Zealand Series

India Test Squad for New Zealand Series : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गयी है। ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा को दोनों टेस्ट मैच से आराम दिया गया है, जबकि अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे। उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा होंगे।

दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए सभी फॉर्मेट में खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है। नियमित कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल होंगे और टीम की अगुआई करेंगे।

इन खिलाड़ियों को टेस्ट टीम से आराम दिया गया

अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने रोहित शर्मा, रिषभ पंत, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम से आराम दिया है। इन खिलाड़ियों को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। वहीं, श्रेयस अय्यर को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। इसके अलावा जयंत यादव की लंबे समय के बाद वापसी हुई है।

पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा। इस टेस्ट सीरीज से पहले तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 17 नवंबर से हो रही है। पहला मैच जयपुर में खेला जाएगा।

विराट कोहली इन मैचों में नहीं खेलेंगे

विराट कोहली पहले टेस्ट के अतिरिक्त टी20 सीरीज में भी टीम के साथ नहीं होंगे। साउथ अफ्रीका दौरे को ध्यान में रखते हुए इसका निर्णय लिया गया है। अब रहाणे के कप्तान बनने के कारण पहले टेस्ट में उपकप्तानी का भार चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर होगा।

भारतीय टेस्ट टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा। भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली दूसरे मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें

e-Amrit Portal : इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बारे में जागरूक करेगा ई-अमृत पोर्टल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *