Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 13 नवंबर 2021
November 13, 2021
Top Current affairs
टॉप साप्ताहिक करेंट अफेयर्स (Top Weekly Current Affairs) E-Book
November 14, 2021

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. प्रथम Global Drug Policy Index 2021 में भारत का रैंक कौन सा है?
उत्तर – 18

2. हर नवंबर में होने वाली प्रसिद्ध उल्का बौछार (meteor shower) का नाम क्या है?
उत्तर – Leonids Meteor Shower

3. एमवे इंडिया ने किस मशहूर अभिनेता को अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
उत्तर – अमिताभ बच्चन

4. मोरीनारी वतनबे (Morinari Watanabe) को कितने साल की अवधि के लिए अंतर्राष्ट्रीय जिमनास्टिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया?
उत्तर – तीन साल

5. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – सत्य नारायण प्रधान

6. भारत ने 10 नवंबर 2021 को कौन-सा इलेक्ट्रिक वाहन जागरूकता वेब पोर्टल लॉन्च किया है?
उत्तर – ई-अमृत पोर्टल

7. जलवायु सहयोग के लिए किन दो देशों ने आपसी भू-राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद 10 नवंबर, 2021 को परस्पर सहयोग के लिए संयुक्त बयान जारी किया है?
उत्तर – अमेरिका और चीन

8. भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 52वां संस्करण गोवा में कब आयोजित होगा?
उत्तर – 20 नवंबर

9. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के किस खिलाड़ी ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे कम परियों में 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है?
उत्तर – बाबर आजम

10. विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 12 नवंबर

यहां से करें PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *