e-amrit portal
e-Amrit Portal : इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बारे में जागरूक करेगा ई-अमृत पोर्टल
November 13, 2021
Vivek Sagar Prasad
Junior Hockey World Cup 2021 : जूनियर हॉकी टीम के विवेक सागर प्रसाद बने कप्तान
November 13, 2021

First world class railway station in Bhopal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर 2021 को भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का उद्धाटन करेंगे। यह स्टेशन देश का पहला विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन है। इसमें वह सभी सुविधाएं हैं, जो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर उपलब्ध हैं। इसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत विकसित किया गया है। यह बंसल समूह नामक एक निजी कंपनी द्वारा बनाया गया है।

मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में अत्याधुनिक हबीबगंज रेलवे स्टेशन को 450 करोड़ रुपये की लागत से पीपीपी मोड में नया रूप दिया गया है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की भागीदारी के तहत परिवर्तित होने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन है।

परियोजना पर 450 करोड़ रुपये हुए खर्च

स्टेशन परियोजना की कुल लागत लगभग 450 करोड़ रुपये है। स्टेशन में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रवेश और एग्जिट गेट अलग-अलग हैं। प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाई गई हैं। चौबीसों घंटे निगरानी रखने के लिए स्टेशन पर लगभग 160 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

वहीं ओपन कॉनकोर्स में 700 से 1,100 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। ट्रेनों की आवाजाही की जानकारी के लिए पूरे स्टेशन पर अलग-अलग भाषाओं के डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं। स्टेशन में फूड कोर्ट, रेस्तरां, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, छात्रावास, वीआईपी लाउंज भी होगा।

हबीबगंज देश का पहला विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन

हबीबगंज निजी भागीदारी से तैयार किया गया यह देश का पहला विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन है। रीडेवलपमेंट के दौरान यहां की सेफ्टी, सिक्योरिटी और अन्य सुविधाएं जिस तरह तैयार की गई हैं, वैसी पूरे देश में अन्य किसी रेलवे स्टेशन में नहीं हैं। स्टेशन के बाहर की तरफ अस्पताल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसी सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं। आने वाले समय में स्टेशन को ब्रिज के जरिए तैयार हो रहे मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा।

हबीबगंज में बने नए स्टेशन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले यात्रियों का एक-दूसरे से सामना नहीं होगा। नए बने स्टेशन की कई खासियतों में से एक इसकी लाइटिंग की व्यवस्था है। बिजली की खपत को कम करने के लिए स्टेशन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि दिन में लाइट की जरूरत ही नहीं है।

यह भी पढ़ें

जानिए, क्या है दिल्ली का ‘Anti-Open Burning Campaign’?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *