Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 12 नवंबर 2021
November 12, 2021
CRPF
CRPF Recruitment 2021 : CRPF में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर बनने का शानदार मौका, वॉक-इन-इंटरव्यू से होगी नियुक्ति
November 12, 2021

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. Assa wollumbinsp.nov., हाल ही में खोजी गई एक दुर्लभ ……… प्रजाति है
उत्तर – मेंढक

2. इस्सी सानेक (Issi saaneq), एक डायनासोर प्रजाति जिसे हाल ही में मॉडल किया गया था, जो किस वर्तमान क्षेत्र में पाई गयी है?
उत्तर – ग्रीनलैंड

3. असम के गायक, संगीतकार, अभिनेता जुबिन गर्ग को किस बैंक ने राज्य के लिए अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
उत्तर – बंधन बैंक

4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों की सहायता के लिए ‘श्रमिक मित्र’ योजना शुरू की है?
उत्तर – दिल्ली

5. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) में शामिल होने वाला 101वां सदस्य देश कौन बन गया है?
उत्तर – अमेरिका

6. भारत और किस देश के बीच रक्षा प्रौद्योगिकी सहयोग के उद्देश्य से अभी हाल ही में वर्चुअल बैठक संपन्न हुई है?
उत्तर – अमेरिका

7. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार, कितने देश भारत के कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र को पारस्परिक रूप से मान्यता देने पर सहमत हुए हैं?
उत्तर – 96

8. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 11 नवंबर

9. केंद्र सरकार ने 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को किस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है?
उत्तर – जनजातीय गौरव दिवस

10. ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर – 18वां स्थान

यहां से करें PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *