करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. अभी हाल ही में भारत ने अफगानिस्तान पर NSA-स्तरीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी की है। इस शिखर सम्मेलन में कुल कितने देश शामिल हुए हैं?
उत्तर – 7 देश
2. केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे अगले नौ सेना प्रमुख के रूप नियुक्त किया है?
उत्तर – वाइस एडमिरल आर हरि कुमार
3. भारत सरकार ने ‘यंग इनोवेटर्स’ के लिए किस तारीख को मेंटरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है?
उत्तर – 8 नवंबर, 2021
4. हाल ही में किस मशहूर मलयालम अभिनेत्री का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर – कोझिकोड शारदा
5. भारत और किस देश ने हाल ही में तकनीकी सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने के लिए नवाचार के क्षेत्र में एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
उत्तर – इजरायल
6. शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस (World Science Day for Peace and Development) किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 10 नवंबर
7. भारतीय नौसेना को प्रोजेक्ट 75 के तहत चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी सौपीं है, उसका नाम क्या है?
उत्तर – Vela
8. आईसीसी की तरफ से अक्टूबर 2021 के लिए किसे सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर एवं सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है?
उत्तर – आसिफ अली (पाकिस्तान), लॉरा डेलानी (आयरलैंड)
9. हाल ही में खबरों में रहा लखीमपुर खीरी किस राज्य में स्थित है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
10. हसे कला (Hase art), एक अनूठी चित्रकला शैली, भारत के किस राज्य में प्रचलित एक पारंपरिक कला है?
उत्तर – कर्नाटक