harit karam sena
केरल सरकार ने दिया हरित कर्म सेना (harit karm sena) बनाने का प्रस्ताव
November 9, 2021
National logistics index 2021
National logistics index 2021 : लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक में गुजरात टॉप पर कायम
November 10, 2021
Show all

Shramik Mitra Yojna : दिल्ली सरकार ने शुरू की श्रमिक मित्र योजना, श्रमिकों को ​मिलेंगे कई फायदे

Shramik Mitra Yojna

Shramik Mitra Yojna : दिल्ली सरकार ने हाल ही में निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ‘श्रमिक मित्र योजना’ (Shramik Mitra Yojna) की शुरुआत की है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 8 नवंबर 2021 को योजना की शुरुआत की।

श्रमिक मित्र श्रमिकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ेंगे

मनीष सिसोदिया ने कहा कि 800 श्रमिक मित्र निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के घरों तक जाएंगे और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम करेंगे। सरकार की योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी भी मुहैया कराएंगे। सिसोदिया ने कहा कि सरकार 800 के करीब श्रमिक मित्रों को तैयार करेगी।

श्रम मित्रों का काम

इन श्रम मित्रों का काम वार्ड लेवल पर कंस्ट्रक्शन बोर्ड द्वारा रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिकों को मदद पहुंचाना है। इसके लिए आवेदन करवाना और योजना का लाभ मिल जाने तक उनकी हरसंभव सहायता करना होगा। दिल्ली में अबतक लगभग 6 लाख निर्माण श्रमिक निर्माण बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड हो चुके हैं।

Shramik Mitra Yojna का उद्देश्‍य

इस योजना का उद्देश्‍य श्रमिकों को समय पर फायदा पहुंचाना है। इस योजना के तहत 700 से 800 श्रमिक मित्रों को तैयार किया जाएगा। जो जिला, विधानसभा और वार्ड कोर्डिनेटर के रूप में काम करेंगे।

श्रमिकों को सरकार से मिलने मिलने वाली सहायता

  • श्रमिकों को दिल्ली सरकार से मिलने मिलने वाली सहायता के अंतर्गत घर निर्माण के लिए 3 लाख से 5 लाख रुपए, मातृत्व लाभ में 30 हजार रुपए, टूल खरीदने के लिए 20 हजार रुपए का लोन और 5 हजार रुपये की सहायता राशि मिलेगी।
  • श्रमिकों के प्राकृतिक मृत्यु पर एक लाख और दुर्घटना मृत्यु पर दो लाख की सहायता राशि मिलेगी। अपंग होने पर पर एक लाख की सहायता राशि और तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन, बच्चों की स्कूली शिक्षा व उच्च शिक्षा के लिए 500 से 10,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
  • श्रमिकों व उनके बच्चों के विवाह के लिए 35 हजार से 51 हजार रुपये की सहायता राशि, मेडिकल सहायता के के लिए दो हजार रूपये, वृद्धावस्था पेंशन के रूप में 3 हजार रुपये प्रतिमाह (हर साल 300 रुपये की वृद्धि) की सहायता राशि दी जाती है।

महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश

दिल्ली सरकार ने अकुशल, अर्द्धकुशल और अन्य श्रमिकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया है। इस वृद्धि के बाद, अकुशल श्रमिकों का मासिक वेतन 15,908 रुपये से बढ़कर 16,064 रुपये, अर्द्ध-कुशल श्रमिकों का मासिक वेतन भी 17,537 रुपये से बढ़कर 17,693 रुपये हो गया है। वहीं, कुशल श्रमिकों का मासिक वेतन 19,291 रुपए से बढ़ाकर 19473 रुपए किया गया है।

न्यूनतम वेतन में महंगाई भत्ता बढ़ाया गया

मनीष सिसोदिया ने कहा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए महंगाई भत्ता नहीं रोका जा सकता है, जो आमतौर पर केवल न्यूनतम मजदूरी प्राप्त करते हैं। इसलिए, दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ते को जोड़कर संशोधित न्यूनतम वेतन की घोषणा की है। इस साल यह दूसरी बार है जब न्यूनतम वेतन में महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़ें

National Film Awards : 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए गए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *