Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 29 अक्टूबर 2021
October 30, 2021
Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 30-31 अक्टूबर 2021
November 4, 2021

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. अमेरिका ने 12वीं सदी की नटराज की कांस्य प्रतिमा सहित निम्न में कितनी बहुमूल्य वस्तुएं भारत को लौटा दी हैं जिनकी कीमत लगभग 110 करोड़ रूपए है?
उत्तर – 248 वस्तुएं

2. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने 28 अक्टूबर को अफ़ग़ानिस्तान के लिए मानवीय सहायता के तौर पर कितनी राशि की घोषणा की है?
उत्तर – 144 मिलियन डॉलर

3. विश्व सोरायसिस दिवस (World Psoriasis Day) प्रत्येक वर्ष किस तारीख को मनाया जाता है?
उत्तर – 29 अक्टूबर को

4. फेसबुक कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कंपनी का नाम बदलकर क्या कर दिया है?
उत्तर – META

5. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है?
उत्तर – 3 वर्ष

6. पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड का नया निदेशक (परियोजना) निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – राजीव रंजन झा

7. हाल ही में भारतीय वैज्ञानिकों ने कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को किस गैस में परिवर्तित करने के लिए एक प्रकाश-रासायनिक विधि/प्रकाश उत्प्रेरक (Photocatalyst) विकसित किया है?
उत्तर – मीथेन

8. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य में मूसलाधार बारिश के बीच मुल्लापेरियार बांध में बनाए जा सकने वाले अधिकतम जल स्तर पर पर्यवेक्षी समिति को तत्काल और दृढ़ निर्णय लेने का निर्देश दिया है?
उत्तर – केरल

9. किस संस्थान ने ‘Global Threat Assessment Report 2021’ जारी की?
उत्तर – WeProtect Global Alliance

10. जयनगर-कुर्था सीमा पार रेल लिंक के संदर्भ में कुर्था किस देश में स्थित है?
उत्तर – नेपाल

यहां से करें PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *