करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. कोंकण शक्ति 2021 भारत और किस देश के बीच प्रथम त्रि-सेवा संयुक्त अभ्यास है?
उत्तर – यूके
2. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में किस भुगतान बैंक पर 1 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है?
उत्तर – Paytm Payments Bank
3. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी समेत कितने राजदूतों को देश छोड़ने का आदेश दिया है?
उत्तर – 10
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश में कितने मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया?
उत्तर – 9
5. टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तान ने भारत को कितने विकेट से हराकर मैच जीत लिया है?
उत्तर – 10 विकेट
6. भारत के पहले किस स्वदेशी विमान वाहक युद्धपोत के दूसरे चरण के समुद्री परीक्षण शुरू कर दिया गया है?
उत्तर – विक्रांत
7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में ‘श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना’ की शुरुआत की है?
उत्तर – छत्तीसगढ़
8. हाल ही में हिंदी की किस मशहूर एवं दिग्गज अभिनेत्री का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर – मीनू मुमताज
9. अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस (International Snow Leopard Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 23 अक्टूबर
10. विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 24 अक्टूबर