करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. भारत में रूसी फिल्म महोत्सव का ब्रांड एम्बेस्डर किस डायरेक्टर को नियुक्त किया गया है?
उत्तर – इम्तियाज अली
2. हाल ही में कौन देश लगातार तीसरे साल भी फाइनेंशियल टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट से बाहर नहीं आ सका है?
उत्तर – पाकिस्तान
3. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता कितने प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है?
उत्तर – 3 प्रतिशत
4. वैश्विक पेंशन सूचकांक-2021 की 43 देशों की लिस्ट में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर – 40
5. वैश्विक कंपनी एडिडास ने किस बॉलीवुड अभिनेत्री को ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
उत्तर – दीपिका पादुकोण
6. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का 52वां संस्करण किस राज्य में आयोजित किया जाएगा?
उत्तर – गोवा
7. किस देश के पहले टेस्ट कप्तान बंदुला वर्णपुरा (Bandula Warnapura) का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया?
उत्तर – श्रीलंका
8. हाल ही में किस राज्य की मॉस्मई गुफा में जिओरिसा मॉस्मईन्सिस (Georissa mawsmaiensis) नामक एक सूक्ष्म घोंघे की प्रजाति की खोज की गई है?
उत्तर – मेघालय
9. ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार, इलेक्ट्रिक कुकिंग में कौन सा राज्य/केंद्र शासित प्रदेश शीर्ष पर है?
उत्तर – दिल्ली और तमिलनाडु
10. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किस देश में “भूदान ग्रोव” पट्टिका का अनावरण किया है?
उत्तर – इजराइल