Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 19 अक्टूबर 2021
October 19, 2021
Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 20 अक्टूबर 2021
October 20, 2021
Show all

हिंदी करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) : 19 अक्टूबर 2021

Current Affairs one liner

Current Affairs one liner

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का निवास प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाली पहली महिला निम्न में से कौन बन गयी हैं?
उत्तर – फातिमा बानो

2. पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ़ स्टाफ का पदभार हाल ही में किसने ग्रहण कर लिया है?
उत्तर – लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा

3. निम्न में से किस देश के पहले टेस्ट कप्तान बांदुला वर्णपुरा (Bandula Warnapura) का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?
उत्तर – श्रीलंका

4. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने साइबर सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों से जुड़े निर्देशों का पालन नहीं करने पर कितने रुपए का जुर्माना लगाया है?
उत्तर – 1.95 करोड़ रुपए

5. आईसीसी ने किसके साथ मिलकर बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए समझौता किया है?
उत्तर – यूनिसेफ

6. अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस (International Day of Rural Women) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 15 अक्टूबर

7. हाल ही में किस देश ने एक ‘परमाणु-सक्षम हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल’ का परीक्षण किया?
उत्तर – चीन

8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) के पुनर्गठन के माध्यम से बनाए गए कितने रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (PSU) को राष्ट्र को समर्पित किया?
उत्तर – सात

9. ‘डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन किस शहर में स्थित नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला में किया गया है?
उत्तर – विशाखापत्तनम

10. ‘विश्व दृष्टि दिवस 2021’ (World Sight Day) की थीम क्या है?
उत्तर – Love Your Eyes

यहां से करें PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *