करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. विश्व दृष्टि दिवस (World Sight Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – अक्टूबर के दूसरे गुरुवार
2. केंद्र सरकार ने अबॉर्शन संबंधी नये नियम अधिसूचित किये हैं जिसके तहत कुछ विशेष श्रेणी की महिलाओं के मेडिकल गर्भपात के लिए गर्भ की समय सीमा को 20 सप्ताह से बढ़ाकर कितने सप्ताह कर दिया है?
उत्तर – 24 सप्ताह
3. केंद्र सरकार ने हरियाणा राज्य के किस शहर में हेली हब बनाने को मंजूरी प्रदान कर दी है?
उत्तर – गुरुग्राम
4. केंद्र सरकार ने किसे एक बार फिर से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) का अध्यक्ष नियुक्त किया है?
उत्तर – प्रियंक कानूनगो
5. निम्न में से किस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) को ‘ग्लोबल बिजनेस सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप’ के लिए इस साल प्रतिष्ठित ‘सीके प्रहलाद’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
उत्तर – सत्य नडेला (माइक्रोसॉफ्ट सीईओ)
6. केंद्र सरकार ने 12 अक्टूबर, 2021 को फॉस्फेटिक और पोटाश (पीएंडके) खाद पर कितने करोड़ रुपये की शुद्ध सब्सिडी की घोषणा की?
उत्तर – 28,655 करोड़ रुपये
7. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितने सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र के स्कूलों को सैनिक स्कूल सोसायटी से संबद्धता (affiliation) के लिए अपनी मंजूरी दी?
उत्तर – 100
8. ‘अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस’ निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 14 अक्टूबर
9. हाल ही में किस सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई को “महारत्न” का दर्जा दिया गया है?
उत्तर – पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन
10. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गोरखा प्रतिनिधियों और किस राज्य सरकार के साथ त्रिपक्षीय वार्ता शुरू की?
उत्तर – पश्चिम बंगाल