करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 11 अक्टूबर
2. भारतीय रेल (Indian Railway) के दक्षिण मध्य मंडल ने पहली बार लंबी दूरी की किस दो मालगाड़ियों का सफलतापूर्वक परिचालन किया?
उत्तर – त्रिशूल और गरुड़
3. किस राज्य की रहने वाली 20 वर्षीय अदिति माहेश्वरी हाल ही में एक दिन के लिए भारत की ब्रिटिश उच्चायुक्त बनी हैं?
उत्तर – राजस्थान
4. किस देश के प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक डॉ अब्दुल कादिर खान का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?
उत्तर – पाकिस्तान
5. हाल ही में टाटा संस ने एयर इंडिया (Air India) को कितने करोड़ रुपये में खरीद लिया है?
उत्तर – 18 हजार करोड़ रुपये
6. रिदम सांगवान एवं विजयवीर सिद्धू ने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप के कितने मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है?
उत्तर – 25 मीटर
7. अभिव्यक्ति की आजादी के नाम निम्न में से किन दो पत्रकारों को शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?
उत्तर – मारिया रेसा और दिमित्री मुरातोव
8. केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने किस राज्य में 08 अक्टूबर, 2021 को रिवर रैंचिंग (नदी पशुपालन) कार्यक्रम का शुभारंभ किया?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
9. हाल ही में खबरों में रही डीप स्पेस एटॉमिक क्लॉक (Deep Space Atomic Clock) का संबंध किस अंतरिक्ष एजेंसी से है?
उत्तर – नासा
10. मेटे फ्रेडरिकसन (Mette Frederiksen), जो हाल ही में भारत आई थीं, किस देश की प्रधानमंत्री हैं?
उत्तर – डेनमार्क