करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में निम्न में से किसे नया संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है?
उत्तर – मीरा मोहंती
2. किस हाईकोर्ट ने 12 अक्टूबर 2021 को राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है?
उत्तर – दिल्ली हाईकोर्ट
3. निम्न में से किस देश ने दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रेन लॉन्च की?
उत्तर – जर्मनी
4. जस्टिस अकील कुरैशी को किस हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया?
उत्तर – राजस्थान हाईकोर्ट
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – अमित खरे
6. आरबीआई ने श्रेई इन्फ्रा के ऑडिटर हरिभक्ति एंड कंपनी एलएलपी पर कितने वर्ष के लिए किसी भी प्रकार के ऑडिट से जुड़े काम पर प्रतिबंध लगा दिया है?
उत्तर – दो वर्ष
7. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने इस वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
उत्तर – 9.5 प्रतिशत
8. अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस (International Day for Disaster Reduction) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 13 अक्टूबर
9. हाल ही में खोजा गया ‘Hamilton’s Object’ किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर – अंतरिक्ष विज्ञान
10. हाल ही में खबरों में रहा जेजेरो क्रेटर (Jezero crater) किस अंतरिक्ष पिंड में स्थित है?
उत्तर – मंगल