Alexander Schellenberg
एलेक्जेंडर शेलेनबर्ग (Alexander Schellenberg) बने ऑस्ट्रिया के नये चांसलर
October 13, 2021
Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 10-11 अक्टूबर 2021
October 19, 2021
Show all

Goa Police Recruitment 2021 : गोवा में कॉन्स्टेबल, स्टेनो, LDC समेत कई पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास भी करें आवेदन

police

Goa Police Recruitment 2021 : पुलिस भर्ती (Police Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। पुलिस महानिदेशक, गोवा सरकार, पुलिस मुख्यालय, पणजी (Goa Police) ने पुलिस कॉनस्टेबल, फार्मासिस्ट, स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) समेत कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन 12 अक्टूबर 2021 से आधिकारिक वेबसाइट goapolice.gov.in पर शुरू हो गए हैं।

10वीं, 12वीं पास से लेकर आईटीआई (ITI), डिग्री व डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवार पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। गोवा पुलिस भर्ती (Goa Police Recruitment 2021) अभियान के माध्यम से विभिन्न पदों पर 700 से ज्यादा रिक्तियां भरी जाएंगी।

वैकेंसी डीटेल्स (Police Vacancy 2021 Details)

  • पुलिस कॉन्स्टेबल – 734 पद
  • फार्मासिस्ट – 6 पद
  • स्टेनोग्राफर – 2 पद
  • लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) – 5 पद
  • नाई – 4 पद
  • धोबी – 3 पद
  • नर्सिंग असिस्टेंट – 3 पद
  • मेस सर्वेंट – 14 पद
  • स्वीपर – 2 पद
  • कुल खाली पदों की संख्या – 773 पद

कौन कर सकता है आवेदन?

पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। नाई, धोबी, नर्सिंग असिस्टेंट मेस सर्वेंट और स्वीपर पोस्ट के लिए 12वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं स्टेनोग्राफर और एलडीसी के लिए AICTE से डिप्लोमा या 12वीं पास होने के साथ-साथ कंप्यूटर नॉलेज और अंग्रेजी में 30wpm टाइपिंग स्पीड मांगी गई है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

आयु सीमा

पुलिस कॉन्स्टेबल पोस्ट के लिए आवेदकों की आयु सीमा 8 नवंबर 2021 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष है। जबकि अन्य पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी मापदंड के अनुसार छूट होगी।

आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये और एससी, एसएसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, ईड्ब्ल्यूडी, ईड्ब्ल्यूएस व पूर्व कर्मचारी को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

कैसे करें आवेदन?

गोवा पुलिस विभाग की ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें। एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ पुलिस मुख्यालय, पणजी गोवा, मापुसा पुलिस स्टेशन, बिचोलिम पुलिस स्टेशन, पोंडा पुलिस स्टेशन, कुरचोरम पुलिस स्टेशन, मडगांव पुलिस स्टेशन और वास्को पुलिस स्टेशन पर 8 नवंबर से पहले जमा करें।

कितनी मिलेगी सैलरी (Pay Scale)

पुलिस कॉन्स्टेबल – 19900 रुपये से 63200 रुपये (पे लेवल-2)
फार्मासिस्ट – 29200 रुपये से 92300 रुपये (पे लेवल – 5)
स्टेनोग्राफर – 25500 रुपये से 81100 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 4)
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) – 19900 रुपये से 63200 रुपये (पे लेवल-2)
नाई – 19900 रुपये से 63200 रुपये (पे लेवल-2)
धोबी – 19900 रुपये से 63200 रुपये (पे लेवल-2)
नर्सिंग असिस्टेंट – 18000 रुपये से 56900 रुपये (पे लेवल-1)
मेस सर्वेंट – 18000 रुपये से 56900 रुपये (पे लेवल-1)
स्वीपर – 18000 रुपये से 56900 रुपये (पे लेवल-1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *