करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 8 अक्टूबर
2. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में रीयल जीडीपी ग्रोथ कितने प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है?
उत्तर – 17.2 प्रतिशत
3. हाल ही में साहित्य का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Literature 2021) किसे प्रदान किया गया है?
उत्तर – अब्दुलराजक गुरनाह
4. विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान निम्न में से कौन बन गयी हैं?
उत्तर – अंशु मलिक
5. फोर्ब्स की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में निम्न में से कौन शीर्ष अमीर भारतियों में प्रथम स्थान पर हैं?
उत्तर – मुकेश अंबानी
6. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने किस राज्य सरकार के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य के संयुक्त क्षेत्रों को एक नए टाइगर रिजर्व के तौर पर घोषित करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है?
उत्तर – छत्तीसगढ़
7. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करते हुए कितने पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है?
उत्तर – 7
8. फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
उत्तर – 8.7 प्रतिशत
9. उस चक्रवात का नाम क्या है जो ओमान से टकराया और चक्रवात गुलाब का वंशज है?
उत्तर – शाहीन
10. कौन सा संगठन “आवश्यक दवाओं की मॉडल सूची” प्रकाशित करता है?
उत्तर – WHO