Air India
Tata Sons ने जीती Air India की बोली, 68 साल बाद फिर टाटा की होगी एयर इंडिया
October 8, 2021
RBI-Inflanation-rapo-rate-reverse-repo-rate-theedusarthi
RBI Monetary Policy : ब्याज दरों में नहीं किया गया कोई बदलाव
October 8, 2021
Show all

Digital Payment in Offline Mode : देशभर में बिना इंटरनेट करें पैंसों का लेनदेन, जानें क्या है RBI का प्लान?

Transfer Money Without Internet

Digital Payment in Offline Mode : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने ग्राहकों के लिए खास सर्विस का ऐलान किया है, जिसके जरिए अब आप बिना इंटरनेट के भी पैसों का लेनदेन (Transfer Money Without Internet) कर सकते हैं। गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को एमपीसी की बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान करते समय इस सर्विस के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने देशभर में ऑफलाइन मोड के जरिए पेमेंट करने का फ्रेमवर्क पेश किया है।

देशभर में लागू होगी पेमेंट व्यवस्था

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि ऑफलाइन पेमेंट की व्यवस्था को पूरे देशभर में लागू कर दिया जाएगा। सरकार के इस कदम से उन लोगों को खास फायदा होगा जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है। आज भी कई एरिया ऐसे हैं, जहां पर इंटरनेट की सुविधा ग्राहकों तक नहीं पहुंची है तो इस ऑफलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए पेमेंट कर सकेंगे।

6 अगस्त 2020 को किया था ऐलान

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने 6 अगस्त 2020 को इस सुविधा का ऐलान किया था। इसकी टेस्टिंग चल रही थी। सितंबर 2020 से जून 2021 तक तीन पायलट को सफलतापूर्वक चलाया गया है, जिसके बाद सरकार ने जल्द ही इस सुविधा को देशभर में लॉन्च करने का ऐलान किया है।

ऑफलाइन पेमेंट मैकेनिज्म का होगा इस्तेमाल

पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसमें पेमेंट ट्रांजेक्शन की सीमा 200 रुपये से ज्यादा थी। इसके अलावा ऑफलाइन ट्रांजेक्शन के लिए कुल सीमा 2000 रुपये फिक्स की गई थी। बता दें कि ग्राहक जल्द ही ऑफलाइन पेमेंट मैकेनिज्म की मदद से आने वाले दिनों में पेमेंट कर सकेंगे।

IMPS की बढ़ाई लिमिट

इसके अलावा रिजर्व बैंक ने आज IMPS ट्रांजेक्शन की लिमिट को भी बढ़ा दिया है। आरबीआई ने IMPS सर्विस के जरिए 5 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन करने की सुविधा दी है। इसके अलावा आप 24 घंटे में किसी भी समय पैसे भेज सकते हैं। यानी टाइम की कोई पाबंदी नहीं है। पहले ये लिमिट 2 लाख रुपये थी, जिसको आरबीआई ने बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है।

यह भी पढ़ें

Nobel Peace Prize 2021 : फिलीपीन्‍स की पत्रकार मारिया रसा और रूस के दमित्री मुरातोव को मिला शांति का नोबेल पुरस्‍कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *