Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 6 अक्टूबर 2021
October 6, 2021
Nobel Prize in Literature 2021
Nobel Prize in Literature 2021 : उपन्यासकार अब्दुलराजक गुरनाह को मिला साहित्य का नोबेल पुरस्कार
October 7, 2021

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. हाल ही में खबरों में रहे SAGE और SACRED पोर्टल जनसंख्या के किस वर्ग से जुड़े हैं?
उत्तर – वृद्धजन

2. ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनी है?
उत्तर – स्मृति मंधाना

3. हिंदी एवं गुजराती की 300 फिल्में और रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले किस कलाकार का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?
उत्तर – अरविंद त्रिवेदी

4. टी-20 क्रिकेट में 400 छक्के मारने वाले भारत के पहले खिलाड़ी एवं दुनिया के सातवें बल्लेबाज निम्न में से कौन बन गए हैं?
उत्तर – रोहित शर्मा

5. निम्न किस राज्य सरकार द्वारा ‘राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय योगदान के लिए लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई पुरस्कार’ प्रदान किया जाता है?
उत्तर – असम

6. अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने हाल ही में किसको भारत में अपना नया प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की?
उत्तर – वेंडी वर्नर

7. दालचीनी की संगठित खेती शुरू करने वाला पहला राज्य निम्न में से कौन बन गया है?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश

8. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंध निदेशक के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?
उत्तर – बीसी पटनायक

9. गंगा नदी डॉल्फिन दिवस (Ganga River Dolphin Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 5 अक्टूबर

10. हाल ही में किस मंत्रालय ने ड्रोन-आधारित वैक्सीन डिलीवरी मॉडल ‘ड्रोन रिस्पांस एंड आउटरीच इन नॉर्थ ईस्ट’ (i-Drone) नाम से लॉन्च किया है?
उत्तर – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

यहां से करें PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *