Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 5 अक्टूबर 2021
October 5, 2021
Kamdhenu Deepawali 2021 Campaign
जानिए, क्या है कामधेनु दीपावली 2021 अभियान (Kamdhenu Deepawali 2021 Campaign)?
October 5, 2021

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. केंद्र सरकार ने मशहूर कॉमिक कैरेक्टर चाचा चौधरी को किस मिशन का आधिकारिक शुभंकर घोषित किया?
उत्तर – नमामि गंगे मिशन

2. किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में फुमिओ किशिदा ने पदभार ग्रहण कर लिया है?
उत्तर – जापान

3. किस देश के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली है?
उत्तर – इथियोपिया

4. किस देश ने पहली बार परमाणु पनडुब्बी से लॉन्च किए जाने वाले घातक जिरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
उत्तर – रूस

5. आरबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के किस पूर्व महाप्रबंधक को एनबीएफसी का प्रशासक नियुक्त किया है?
उत्तर – रजनीश शर्मा

6. अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने हाल ही में कहा कि उसने कितने करोड़ रुपये में एसबी एनर्जी इंडिया का अधिग्रहण कर लिया है?
उत्तर – 26,000 करोड़ रुपये

7. किस राज्य सरकार ने अपने क्षेत्र में हाथियों को करंट लगने से होने वाली मौत से बचाने के उद्देश्य से बिजली वितरण कंपनियों को 445.75 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं?
उत्तर – ओडिशा

8. विश्व शिक्षक दिवस (World Teacher day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 5 अक्टूबर

9. हाल ही में खबरों में रहा ह्वासोंग-8 किस देश द्वारा परीक्षण की गई नई हाइपरसोनिक मिसाइल है?
उत्तर – उत्तर कोरिया

10. हाल ही में भारत सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर के रूप में किसने कार्यभार संभाला?
उत्तर – अधीर अरोड़ा

यहां से करें PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *