Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 3-4 अक्टूबर 2021
October 4, 2021
Nobel Prize 2021 in Physics
Nobel Prize 2021 in Physics : भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में Soukuro Manabe, Klaus Hasselmann और Giorgio Parisi को मिला पुरस्कार
October 5, 2021

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में किस अभिनेत्री को ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?
उत्तर – कांगना रनौत

2. भारत और किस देश ने 4 अक्टूबर 2021 को उस देश के पूर्वी जिले अम्पारा में काम्बैट ट्रेनिंग स्कूल में 12 दिवसीय मेगा सैन्य अभ्यास शुरू किया?
उत्तर – श्रीलंका

3. विश्व पशु दिवस (World Animal Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 4 अक्टूबर

4. केंद्र सरकार ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के कितने जिलों को सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम के तहत अगले छह महीने के लिए ‘अशांत’ घोषित कर दिया है?
उत्तर – तीन

5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने बोतल बंद पानी पर 1 जनवरी 2022 से बैन लगाने की घोषणा की है?
उत्तर – सिक्किम

6. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किस प्रसिद्ध कलाकार का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर – घनश्याम नायक (नट्टू काका)

7. निम्न में से किस राज्य में व्यापक रूप से उत्पादित किए जाने वाले चावल की एक खास किस्म वाडा कोलम (Wada kolam) को जीआई टैग दिया गया है?
उत्तर – महाराष्ट्र

8. भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने 1 अक्टूबर, 2021 को एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है?
उत्तर – कांस्य पदक

9. भारत के निर्यात में कितना प्रतिशत योगदान MSMEs द्वारा दिया जाता है?
उत्तर – 40%

10. ‘स्वच्छ भारत कार्यक्रम’ का उद्घाटन किस राज्य से किया गया है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश

यहां से करें PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *