करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. 30 सितंबर को मनाए जाने वाले किस दिन की थीम ‘Seafarers: at the core of shipping’s future’ है?
उत्तर – विश्व समुद्री दिवस
2. किस कंपनी ने भारत में ‘फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम’ लॉन्च किया है?
उत्तर – अमेज़न
3. गोल्ड एक्सचेंज और सोशल स्टॉक एक्सचेंज, जो हाल ही में खबरों में थे, किस संगठन द्वारा अनुमोदित (approved) हैं?
उत्तर – SEBI
4. भारत ने किस वर्ष तक रेबीज को खत्म करने के लिए ‘कुत्ते की मध्यस्थता वाले रेबीज उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना’ (National Action Plan for Dog Mediated Rabies Elimination – NAPRE) का अनावरण किया?
उत्तर – 2030
5. इंडियन बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ पद्मजा चंदुरु को किस संगठन का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है?
उत्तर – NSDL
6. भारत में किस संस्थान ने कार्निया प्रत्यारोपण का पहला विकल्प विकसित किया है?
उत्तर – IIT – हैदराबाद
7. हाल ही में खबरों में रहा लुसी मिशन (Lucy Mission) किस अंतरिक्ष एजेंसी से जुड़ा है?
उत्तर – नासा
8. किस प्रौद्योगिकी कंपनी ने भारत में ‘Creator Education Programme’ लांच किया है?
उत्तर – फेसबुक
9. भारतीय रिजर्व बैंक से संबंधित PCA फ्रेमवर्क में ‘P’ का अर्थ क्या है?
उत्तर – Prompt
10. मार्च 2020 तक भारत के सकल घरेलू उत्पाद का विदेशी ऋण अनुपात कितना है?
उत्तर – 21.1%