भारत सरकार ने किया ड्रोन मैप (drone map) जारी, जानिए सभी खास बातें
September 29, 2021
bpsc-Aidot-officer-job-2021-theedusarthisarthi
BPSC 67th CCE Notification : बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर से, दिसंबर में होगी परीक्षा
September 29, 2021
Show all

Sarkari Naukri : 60 पार कर चुके रिटायर्ड लोगों को मिलेगी नौकरी, इस पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

senoir citizen

अब वरिष्ठ लोगों को भी मिलेगा नौकरी का मौका

Sarkari Naukri : रिटायर हो चुके लोगों के लिए फिर से नौकरी पाने का अच्छा मौका है। सरकार ने खासतौर पर ऐसे लोगों के लिए एक पोर्टल बनाया है। इस पर 1 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। यह देश में अपनी तरह का पहला एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज (employment exchange) है। इस पोर्टल को SACRED (Senior Able Citizens for Re-Employment in Dignity) नाम दिया गया है। इसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने तैयार किया है।

60 साल से अधिक उम्र वाले लोग रजिस्ट्रेशन के लिए योग्य

60 साल से अधिक उम्र वाले लोग इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और यह वर्चुअल मैचिंग के आधार पर उन्हें रोजगार का मौका देगा। मंत्रालय के सचिव आर सुब्रमण्यम ने कहा कि यह एक्सचेंज एक इंटरेक्टिव प्लेटफॉर्म बनेगा जहां स्टेकहोल्डर्स वर्चुअली एकदूसरे से मिल सकते हैं और आगे की रणनीति तय कर सकते हैं। एम्पलॉयर्स को एक्सचेंज पर लाने के लिए मंत्रालय ने सीआईआई, फिक्की और एसोचैम और दूसरी संस्थाओं को लिखा है।

कैसे मिलेगी नौकरी

इस पोर्टल के लाइव होने के बाद सीनियर सिटीजन इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी एजुकेशन, अनुभव, स्किल्स की जानकारी देनी होगी। साथ ही यह भी बताना होगा कि वे किस सेक्टर में काम करने के इच्छुक हैं। जॉब देने वाले को बताना होगा कि काम किस तरह का है और इसे पूरा करने के लिए कितने लोगों की जरूरत है। सीनियर सिटीजंस को इस काम में मदद करने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद ली जाएगी।

एक्सचेंज का मतलब नौकरी की गारंटी नहीं

हालांकि मंत्रालय ने साफ किया है कि एक्सचेंज का मतलब नौकरी की गारंटी नहीं है। देश में बुजुर्गों की बढ़ती आबादी के मद्देनजर इस पोर्टल को अहम माना जा रहा है। देश में बुजुर्गों की आबादी 1951 में करीब 2 करोड़ थी जो 2001 में बढ़कर 7.6 करोड़ और 2011 में 10.4 करोड़ पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *