करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. CBSE / NCERT पाठ्यक्रम में बदलाव के लिए हाल ही में गठित 12 सदस्यीय समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
उत्तर – के कस्तूरीरंगन
2. खबरों में रही तांगानिका झील (Lake Tanganyika), कितने देशों द्वारा साझा की जाती है?
उत्तर – 4
3. संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेट गवर्नेंस फोरम 2021 में देश का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी निम्न में से किसको प्रदान की गयी है?
उत्तर – पूर्णिमा तिवारी
4. आरबीआई ने नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर निम्न में से किस निजी बैंक पर 2 करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है?
उत्तर – आरबीएल बैंक
5. गुजरात विधानसभा की पहली महिला स्पीकर निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – निमाबेन आचार्य
6. निम्नलिखित में से किस यूरोपीय देश ने हाल ही में समलैंगिक विवाह को वैध घोषित कर दिया है?
उत्तर – स्विट्ज़रलैंड
7. इंग्लैंड के निम्न में से किस ऑलराउंडर क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
उत्तर – मोईन अली
8. भारत सरकार ने किस तारीख को ड्रोन संचालन के लिए भारत के हवाई क्षेत्र का नक्शा जारी किया है?
उत्तर – 24 सितंबर 2021
9. निम्न में से किस देश ने 24 सितंबर 2021 को कोरोना वायरस के खिलाफ कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता दी है?
उत्तर – इटली
10. विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 28 सितंबर