करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. वायुसेना का नया उप प्रमुख निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – एयर मार्शल संदीप सिंह
2. किस राज्य की सोजत मेहंदी को सरकार की ओर से जीआई टैग प्रदान किया गया है?
उत्तर – राजस्थान
3. निम्न में से कौन सा राज्य पुरुष जूनियर हॉकी विश्वकप की मेजबानी करने वाला है?
उत्तर – ओडिशा
4. टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए हैं?
उत्तर – विराट कोहली
5. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत ने वर्ष 2030 तक कितने हजार अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया है?
उत्तर – दो हजार अरब डॉलर
6. हाल ही में किस देश ने सभी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) लेनदेन को अवैध घोषित किया?
उत्तर – चीन
7. हाल ही में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (Botanical Survey of India) ने अपने नए प्रकाशन प्लांट डिस्कवरी, 2020 में देश की वनस्पतियों में कितने नई प्रजातियां जोड़ी हैं?
उत्तर – 267
8. विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 27 सितंबर
9. आधार बेस्ड e-KYC, self KYC और OTP based conversion भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए सुधारों का एक हिस्सा हैं?
उत्तर – दूरसंचार सुधार
10. आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए कौन सा संगठन ‘सेलिंग रेगाटा और सेल परेड’ आयोजित करने जा रहा है?
उत्तर – भारतीय नौसेना