Leh Film Festival: लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लेह में 24 सितंबर 2021 से पहला हिमालयन फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ। इसका उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया। बालीवुड के कई निर्माता और निर्देशक भी भाग लेकर इस फिल्म महोत्सव को यादगार बनाएंगे।
लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर के अलावा 1942-ए लव स्टोरी फिल्म के निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा, अनुपमा चोपड़ा तथा शेरशाह फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और विष्णुवर्धन भी उद्घाटन मौके पर मौजूद रहे। यह पहला हिमालयन फिल्म फेस्टिवल 5 दिनों तक चलेगा।
फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत कारगिल के युद्ध में शहीद हुए मेजर विक्रम बत्रा पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ की स्क्रीनिंग से हुई। यह फिल्म फेस्टिवल ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का हिस्सा है। हिमालयन फिल्म फेस्टिवल का पहला संस्करण 24 सितंबर 2021 को लेह, लद्दाख में शुरू होगा और 28 सितंबर, 2021 तक चलेगा।
इस फिल्म महोत्सव में कई भाषाओं की फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें असामी भाषा में बनी इशू, अरुणाचली में बनी क्रासिंग ब्रिज, बंगाली में बनी चटगांव, हिंदी में बनी लेफ्ट या राइट, हिमाचली में बनी मने दे फेरे, लद्दाखी में बनी लजाडोल, मिजो में बनी किमा लाज प्रदर्शित की जाएगी। यही नहीं, मणिपुरी और अंग्रेजी भाषा की फिल्में महोत्सव के दौरान प्रदर्शित होंगी। फिल्म महोत्सव का एक आकर्षण आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट भी होगी। इसकी कुछ शूटिंग लेह में ही हुई है।
उल्लेखनीय है कि हिमालयन फिल्म फेस्टिवल में हिमालयी क्षेत्र के फिल्म निर्माताओं को एक साथ लाकर उन्हें संस्थागत रूप देने की कल्पना की गई है। इससे हिमालयी क्षेत्रों में फिल्म निर्माण में बेहतर नतीजे सामने आएंगे। इस पांच दिवसीय फिल्म महोत्सव के दौरान हिमालयी क्षेत्रों और देश के अन्य राज्यों में बनी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।