current affairs quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 21-22 सितंबर 2021
September 23, 2021
Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 23 सितंबर 2021
September 23, 2021

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. विश्व गुलाब दिवस (World Rose day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 22 सितंबर

2. केंद्र सरकार ने किसे देश का अगला वायुसेना अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है?
उत्तर – एयर मार्शल वीआर चौधरी

3. हाल ही में किस देश ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी है?
उत्तर – अफगानिस्तान

4. अंतरराष्ट्रीय एवं लिस्ट ए क्रिकेट को मिलाकर 20 हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर निम्न में से कौन बन गयी हैं?
उत्तर – मिताली राज

5. मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड अंब्रेन ने किस अभिनेत्री को अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
उत्तर – दिशा पाटनी

6. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) ने किस देश को संगठन में 9वें सदस्य के रूप में शामिल किया है?
उत्तर – ईरान

7. तालिबान सरकार ने किसे अफगानिस्तान का संयुक्त राष्ट्र राजदूत के तौर पर नियुक्त किया है?
उत्तर – सुहैल शाहीन

8. विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 21 सितंबर

9. MSME समूहों के अपग्रेडेशन के लिए परियोजना-विशिष्ट ऋण प्रदान करने के लिए किस संगठन ने असम सरकार के साथ भागीदारी की है?
उत्तर – सिडबी

10. किस संगठन ने ‘Planetarium Innovation Challenge’ लांच किया है?
उत्तर – MyGov India

यहां से करें PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *