करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद निम्न में से कौन राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं?
उत्तर – चरणजीत सिंह चन्नी
2. फेसबुक इंडिया ने किसे डायरेक्टर ऑफ़ पब्लिक पॉलिसी बनाने की घोषणा की है?
उत्तर – राजीव अग्रवाल
3. हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने निम्न में से किस अभिनेता को हिन्दू अध्ययन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है?
उत्तर – अनुपम खेर
4. निम्न में से किस राज्य सरकार ने छिंदवाड़ा विश्विद्यालय का नाम बदलकर राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के नाम पर करने की घोषणा की है?
उत्तर – मध्य प्रदेश
5. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने आरसीसी कंपनी की कमान पहली बार किस महिला सैन्य कमांडर को सौंपी है?
उत्तर – मेजर आइना
6. इंग्लैंड के निम्न में किस दिग्गज फुटबॉलर का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर – जिमी ग्रीव्स
7. विश्व बांस दिवस (World Bamboo Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 18 सितंबर
8. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने पैन और आधार को लिंक कराने की समय सीमा को कब तक के लिए बढ़ा दिया है?
उत्तर – 31 मार्च 2022
9. हाल ही में किस संगठन ने अपनी पहली पृथ्वी की परिक्रमा यात्रा पर चार लोगों को लॉन्च किया है?
उत्तर – SpaceX
10. किस संगठन ने ‘Reforms in Urban Planning Capacity in India?’ शीर्षक से एक रिपोर्ट लॉन्च की है?
उत्तर – नीति आयोग