current affairs one liner
हिंदी करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) : 15 सितंबर 2021
September 16, 2021
PLI Scheme for Auto Sector and Drone Industry
PLI Scheme : ऑटो सेक्टर और ड्रोन इंडस्ट्री के लिए 26,058 करोड़ रुपये की PLI योजना मंजूर
September 16, 2021
Show all

Sansad TV : PM Modi ने संसद TV को किया लॉन्च, OTT प्लेटफॉर्म पर भी होगा उपलब्ध

Sansad Tv

संसद टीवी को लॉन्च करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Sansad TV : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 15 सितंबर 2021 को संसद टीवी (Sansad TV) को लॉन्च किया।

संसद टीवी (Sansad TV)

राज्य सभा और लोक सभा टीवी दो अलग-अलग चैनल थे जिनका अब विलय कर दिया गया है। संसद टीवी लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी की जगह लेगा। अब तक लोकसभा और राज्यसभा की खबरों और कार्यवाही को दिखाने के लिए ये दो अलग-अलग चैनल थे। अब दोनों को मिलाकर संसद टीवी बना दिया गया है।

चार कैटेगरी में संसद टीवी

संसद टीवी मुख्य तौर पर चार कैटेगरी में होगा। यह संसद और लोकतांत्रिक संस्थानों का कामकाज, शासन और योजनाओं का कार्यान्वयन, नीतियां, भारत का इतिहास और संस्कृति और मुद्दे, हित और समकालीन प्रकृति पर आधारित होगा। यह सोशल मीडिया और ओटीटी OTT प्लेटफॉर्म पर भी रहेगा। इसका अपना एक ऐप भी होगा।

संसद टीवी के सीईओ कौन हैं?

फरवरी, 2021 में लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी के विलय का फैसला लिया गया था और मार्च, 2021 में संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की नियुक्ति की गई थी। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रवि कपूर ‘संसद टीवी’ के सीईओ बनाए गए हैं। लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव मनोज अरोरा इसके ओएसडी बने हैं।

यह भी पढ़ें

पीलीभीत टाइगर रिज़र्व (Pilibhit Tiger Reserve)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *