current affairs quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज (Hindi Current Affairs Quiz) : 16 सितंबर 2021
September 16, 2021
Tarballs
मुंबई में तेल रिसाव के कारण बना टारबॉल (Tarballs)
September 17, 2021

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. PayNow, जिसके साथ भारत ने Unified Payments Interface (UPI) को जोड़ने की घोषणा की है, किस देश का भुगतान इंटरफ़ेस है?
उत्तर – सिंगापुर

2. ‘Human Rights and Terrorism in India’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर – सुब्रमण्यम स्वामी

3. विश्व ओजोन दिवस (World Ozone Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 16 सितंबर

4. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 सितंबर 2021 को किस टीवी को लॉन्च कर दिया है?
उत्तर – संसद टीवी

5. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने 14 सितंबर 2021 को निजी कंपनियों के साथ कितने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए?
उत्तर – पांच

6. किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘बाजरा मिशन’ लांच किया है?
उत्तर – छत्तीसगढ़

7. मालदीव में भारत के नए उच्चायुक्त के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – मुनु महावर

8. वेस्टइंडीज के निम्न में से किस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कमेंट्री से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है?
उत्तर – माइकल होल्डिंग

9. केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन, हाइड्रोजन फ्यूल व्हीकल उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव के तहत कितने करोड़ रूपए का पैकेज जारी किया है?
उत्तर – 25,938 करोड़ रूपए

10. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने किस देश के मानवीय संकट के लिए लगभग 1.2 बिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की है?
उत्तर – अफगानिस्तान

यहां से करें PDF Download

यह भी पढ़ें

हिंदी करेंट अफेयर्स वन लाइनर : 12-13 सितंबर 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *