Medicine from Sky Project
Medicine from Sky Project : तेलंगाना में ‘मेडिसिन फ्राम द स्काई’ योजना शुरू, पहली बार ड्रोन से दवाओं की सप्लाई
September 13, 2021
Bhupendra Patel
गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल ने ली शपथ
September 13, 2021
Show all

North Korea : उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया

long-range cruise missile

उत्तर कोरिया की लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल

North Korea : उत्तर कोरिया ने नई विकसित लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। अमेरिका से तनाव के बीच उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन ने लंबी दूरी तक मार करने वाली क्रूज मिसाइल का परीक्षण कर अन्य बड़े देशों को अपनी ताकत का एहसास करा दिया है। इस परीक्षण की जानकारी उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने दी है।

बता दें कि ये परीक्षण ऐसे समय में किए गए हैं, जब अमेरिका के साथ चल रहे उत्तरी कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर जाती गतिरोध खत्म होने की भी संभावना नजर नहीं आ रही है। उत्तर कोरिया की खराब रणनीतिक व्यस्था और बढ़ रही भुखमरी के बीच हथियारों को लेकर उत्तर कोरिया की भूख बढ़ती जा रही है।

सैन्य क्षमताओं का विस्तार

उत्तर कोरिया इस मिसाइल पर लंबे समय से काम कर रहा था। अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता में गतिरोध के बीच उत्तर कोरिया सैन्य क्षमताओं का विस्तार कर रहा है।

शत्रुतापूर्ण नीति अपनाने का आरोप

बता दें कि उत्तर कोरिया लंबे समय से अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर शत्रुतापूर्ण नीति अपनाने का आरोप लगाता रहा है। उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को समाप्त करने के उद्देश्य वाली अमेरिकी के साथ उत्तरी कोरिया की वार्ता साल 2019 से ही रूकी हुई है। वहीं मामले की जानकारी रखने वाले लोग बताते हैं कि मिसाइलों के ऐसे परीक्षण करना उत्तर कोरिया की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वह खुद पर लग प्रतिबंधों हटाने के लिए अमेरिकी पर बातचीत का दबाव बनाता है।

अमेरिका के बीच तनाव

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने हाल ही में जानकारी देते हुए कहा कि क्रूज मिसाइल विकसित करने का काम बीते दो वर्षों से चल रहा था और 11 सितंबर तथा 12 सितंबर को परीक्षण के दौरान इसने 1,500 किलोमीटर दूर लक्ष्य सफलतापूर्वक मार की। उधर, मिसाइल टेस्ट के बाद उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।

बैलेस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण

उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों को दरकिनार कर अपने एटमी हथियारों और बैलेस्टिक मिसाइलों का आधुनिकीकरण किया है। इससे पहले भी उत्तर कोरिया बहुत सी कम दूरी की नई मिसाइलों, मध्यम दूरी की और अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है।

यह भी पढ़ें

जानिए, क्यों चर्चा में है तमिलनाडु की थमिराबरानी सभ्यता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *