करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. किस संगठन ने COVID-19 टीकाकरण स्थिति की जाँच को सक्षम करने के लिए एक नया API विकसित किया है?
उत्तर – Co-WIN
2. हाल ही में, भारत ने किस देश के साथ समुद्री मामलों की वार्ता (Maritime Affairs Dialogue) आयोजित की है?
उत्तर – जापान
3. यूएस ओपन में नोवाक जोकोविच को हराकर निम्न में से किसने यह खिताब अपने नाम कर लिया है?
उत्तर – दानिल मेदवेदेव
4. 53 साल बाद यूएस ओपन जीतने वाली ब्रिटेन की पहली महिला खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गयी हैं?
उत्तर – एमा रादुकानू
5. केंद्र सरकार की तरफ से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – डीएम आलोक तिवारी
6. एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) का कार्यकारी अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – रणधीर सिंह
7. हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल एवं क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना को किस बैंक ने अपना नया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?
उत्तर – इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
8. हाल ही में पुर्तगाल के किस पूर्व राष्ट्रपति का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर – जॉर्ज सैम्पियो
9. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – इकबाल सिंह लालपुरा
10. किचनवेयर ब्रांड वंडरशेफ ने किस बॉलीवुड अभिनेत्री को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की?
उत्तर – कृति सैनन