current affairs one liner
Hindi Current Affairs One Liner : 10 September 2021
September 12, 2021
World’s Northernmost Island
विश्व का सबसे उत्तरी द्वीप (World’s Northernmost Island)
September 13, 2021
Show all
ATL Space Challenge 2021

इसरो और सीबीएसई के सहयोग से एटीएल स्पेस चैलेंज 2021 लॉन्च

हाल ही में ‘नीति आयोग’ के ‘अटल इनोवेशन मिशन’ ने ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (इसरो) और ‘केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड’ के सहयोग से ‘एटीएल स्पेस चैलेंज 2021’ (ATL Space Challenge 2021) लॉन्च किया है।

जून 2020 में निजी क्षेत्र की भागीदारी के लिए अंतरिक्ष क्षेत्र खुला

आपको बता दें कि इससे पहले जून 2020 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निजी क्षेत्र की भागीदारी के लिए अंतरिक्ष क्षेत्र को खोलने का फैसला किया था। साथ ही निजी कंपनियों को भारत की अंतरिक्ष अवसंरचना का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक नई इकाई- ‘भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्द्धन और प्राधिकरण केंद्र’ (IN-SPACe) के निर्माण को मंज़ूरी दी थी।

एटीएल स्पेस चैलेंज 2021 क्या है

इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को एक स्वतंत्र मंच प्रदान किया जा सके, जहां वे डिजिटल युग से संबंधित अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी समस्याओं को हल करने के लिए स्वयं को नवाचार के लिए सक्षम कर सकें। एटीएल (अटल टिंकरिंग लैब्स) और गैर-एटीएल दोनों स्कूलों के छात्र अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं। इसके तहत स्कूल के शिक्षक, एटीएल प्रभारी और संरक्षक, छात्र टीमों का समर्थन करेंगे। ‘अटल टिंकरिंग लैब्स’ पहल के तहत छात्रों को अपने विचारों को आकार देने और प्रयोगशालाओं में अभिनव प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विशिष्ट प्रयोगशालाओं की स्थापना हेतु स्कूलों को अनुदान दिया जाता है। यह विश्व अंतरिक्ष सप्ताह 2021 के साथ संरेखित है, जो अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के योगदान के महत्त्व को रेखांकित करने हेतु प्रतिवर्ष 4-10 अक्तूबर तक मनाया जाता है। यह ऐसे समय में शुरू किया गया है जब ‘ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स’ (विश्व बौद्धिक संपदा संगठन द्वारा जारी) रैंकिंग में भारत के स्थान में बढ़ोतरी हेतु सरकार द्वारा कई प्रयास किये जा रहे हैं।

अटल इनोवेशन मिशन क्या है

‘अटल इनोवेशन मिशन’ देश में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की प्रमुख पहल है। इसका उद्देश्य अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नए कार्यक्रमों और नीतियों को विकसित करना, विभिन्न हितधारकों हेतु एक मंच और सहयोग के अवसर प्रदान करना, जागरूकता पैदा करना तथा देश के नवाचार
पारिस्थितिकी तंत्र की निगरानी के लिए एक अम्ब्रेला संरचना का निर्माण करना है।

इन पहलूओं को भी जानिए

  • अटल टिंकरिंग लैब्स  :  भारतीय स्कूलों में समस्या समाधान मानसिकता विकसित करना।
  • अटल इनक्यूबेशन सेंटर  :  विश्व स्तर पर स्टार्टअप को बढ़ावा देना और इनक्यूबेटर मॉडल में एक नया आयाम जोड़ना।
  • अटल न्यू इंडिया चैलेंज  :  उत्पाद नवाचारों को बढ़ावा देना और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों/मंत्रालयों की ज़रूरतों के अनुरूप बनाना।
  • मेंटर इंडिया कैंपेन  :  मिशन की सभी पहलों का समर्थन करने हेतु यह सार्वजनिक क्षेत्र, कॉरपोरेट्स और संस्थानों के सहयोग से एक राष्ट्रीय मेंटर नेटवर्क है।
  • अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर  :  टियर-2 और टियर-3 शहरों सहित देश के असेवित क्षेत्रों में समुदाय केंद्रित नवाचार एवं विचारों को प्रोत्साहित करना।
  • लघु उद्यमों हेतु अटल अनुसंधान और नवाचार (ARISE)  :  सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों में नवाचार एवं अनुसंधान को प्रोत्साहित करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *