करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नए महानिदेशक के रूप में निम्न में किसने पदभार संभाल लिया है?
उत्तर – पंकज कुमार सिंह
2. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के किस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है?
उत्तर – डेल स्टेन
3. प्रो कबड्डी लीग के लगायी गयी बोली में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए हैं?
उत्तर – प्रदीप नरवाल
4. लोगों को मुफ्त पानी देने वाला देश का पहला राज्य निम्न में से कौन बन गया है?
उत्तर – गोवा
5. हाल ही में इंग्लैंड के किस तेज गेंदबाज ने अपना देश छोड़कर मेजर क्रिकेट लीग खेलने के लिए अमेरिका जाने का फैसला किया है?
उत्तर – लियाम प्लंकेट
6. राजस्थानी साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 से निम्न में से किस लेखक को सम्मानित किया गया है?
उत्तर – भंवर सिंह सामौर
7. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने डेयरी किसानों की मदद के लिए किस पोर्टल को लॉन्च किया है?
उत्तर – ई-गोपाला
8. निम्न में से किस देश ने बच्चों में बढ़ रही ऑनलाइन गेम की लत दूर करने के लिए हफ्ते में केवल 3 घंटे गेम खेलने वाले नियम को लागू कर दिया है?
उत्तर – चीन
9. राजीव गांधी किसान न्याय योजना (RGKNY) किस भारतीय राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की पहल है?
उत्तर – छत्तीसगढ़
10. बुद्धदेव गुहा, जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस पेशे से जुड़े थे?
उत्तर – लेखक