current affairs one liner
Hindi Current Affairs One Liner : 8 September 2021
September 12, 2021
Current Affairs Quiz
Hindi Current Affairs Quiz : 10 September 2021
September 12, 2021
Show all

Hindi Current Affairs One Liner : 9 September 2021

Hindi Current Affairs One Liner

Hindi Current Affairs One Liner

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. किस देश के प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी के दौरान सरकारी प्रबंधन में कमी को लेकर अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है?
उत्तर — जापान

2. हाल ही में कौन सी ई—कॉमर्स कंपनी ने ‘किसान स्टोर’ नामक एक ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म लॉन्च किया है?
उत्तर — अमेज़न इंडिया

3. बिटकॉइन को आधिकारिक करेंसी के रूप में दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश निम्न में से कौन बन गया है?
उत्तर — अल सल्वाडोर

4. किस राज्य सरकार ने प्राण वायु देवता (Pran Vayu Devta) नाम से एक अनोखी पेंशन स्कीम (Pension Scheme) की शुरुआत की है?
उत्तर — हरियाणा

5. निम्न में से किस भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को ऑस्ट्रलिया सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है?
उत्तर — हेमंत धनजी

6. केंद्र सरकार ने 8 सितंबर 2021 को कपड़ा क्षेत्र के लिए कितने करोड़ रुपये की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना को मंजूरी दी है?
उत्तर — 10,683 करोड़ रुपये

7. सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (Cabinet Committee on Security) ने 8 सितंबर 2021 को एयरबस से कितने परिवहन विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है?
उत्तर — 56

8. बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए निम्न में से किसे भारतीय टीम का मेंटर (मार्गदर्शक) नियुक्त किया है?
उत्तर — महेंद्र सिंह धोनी

9. भारत के निम्न में से किस गोल्फर को खेल में शानदार उपलब्धियों के चलते दुबई का प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा प्रदान किया है?
उत्तर — जीव मिल्खा

10. हिमालय दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर — 9 सितंबर

यहां से करें PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *