current affairs one liner
Hindi Current Affairs One Liner : 7 September 2021
September 12, 2021
Hindi Current Affairs One Liner
Hindi Current Affairs One Liner : 9 September 2021
September 12, 2021

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. हाल ही में खबरों में रही कसाई नदी किस देश में स्थित है?
उत्तर – कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य

2. किस देश के साथ एक नई ‘Climate Finance Leadership Initiative (CFLI) India’ साझेदारी पर हस्ताक्षर किए गए हैं?
उत्तर – यूनाइटेड किंगडम

3. विश्व साक्षरता दिवस (International Literacy Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 8 सितंबर

4. बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं 9 बार विधायक रहे किस कांग्रेस नेता का हाल ही में निधन हो गया है?
उत्तर – सदानंद सिंह

5. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने बढ़ती खाद्य कीमतों, मुद्रा मूल्यह्रास और तेज़ी से घटते विदेशी मुद्रा भंडार को रोकने के लिए आर्थिक आपातकाल की घोषणा की है?
उत्तर – श्रीलंका

6. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने किस राज्य में शहरी गरीबों के लिए एक वहनीय आवासीय परियोजना के लिये 15 करोड़ डॉलर (करीब 1,095 करोड़ रुपये) के ऋण को मंजूरी दी है?
उत्तर – तमिलनाडु

7. किस राज्य की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया है?
उत्तर – उत्तराखंड

8. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में किस आईएनएस हंस को ‘प्रेसीडेंट कलर अवार्ड’ प्रदान किया है?
उत्तर – आईएनएस हंस

9. विश्व फिज़ियोथेरेपी दिवस का आयोजन निम्न में से किस दिन किया जाता है?
उत्तर – 8 सितंबर

10. हाल ही में किस देश की सरकार ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को दूर करने के लिए एक नए मंत्रालय का गठन किया है?
उत्तर – ग्रीस

यहां से करें PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *