current affairs one liner
Hindi Current Affairs One Liner : 4 September 2021
September 12, 2021
current affairs one liner
Hindi Current Affairs One Liner : 7 September 2021
September 12, 2021

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।

Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. स्वास्थ्य उत्पाद कंपनी जायडस वेलनेस के अनुसार हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेत्री को अपने कम कैलोरी वाले स्वीटनर ब्रांड ‘शुगर फ्री’ का ब्रांड एम्बैसडर बनाया है?
उत्तर – कैटरीना कैफ

2. गुजरात सरकार ने अभी हाल ही में लगभग 01 हजार करोड़ रुपये की लागत की कौन सी योजना शुरु करने की योजना बनाई है?
उत्तर – वतन प्रेम योजना

3. भारत सरकार के किस मंत्रालय ने COVID-19 से बचाव के लिए रोगनिरोधी दवाएं वितरित करने का अभियान शुरू किया है?
उत्तर – आयुष मंत्रालय

4. हाल ही में वित्त मंत्रालय ने ग्रामीण स्थानीय निकायों को सहायता अनुदान प्रदान करने के लिए कितने राज्यों को 13,385.70 करोड़ रुपए की राशि जारी की है?
उत्तर – 25

5. हाल ही में विश्व मौसम विज्ञान संगठन द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि पिछले 50 वर्षों में मौसम संबंधी आपदाओं के चलते कितने लाख लोगों की मौत हुई है?
उत्तर – 20 लाख

6. ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन को किस राज्य सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?
उत्तर – असम

7. डिफेंस एक्सपो (Defence Expo) 2022 का आयोजन निम्न में से किस राज्य में किया जायेगा?
उत्तर – गुजरात

8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 100 करोड़ की लागत से फिल्म सिटी तैयार करने की घोषणा की है?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश

9. ‘ब्राइट स्टार’ अभ्यास (Exercise Bright Star) किस देश में आयोजित एक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास है?
उत्तर – मिस्र

10. भारत ने किस देश के साथ एशिया के हरित विकास के वित्तपोषण के लिए 1.2 बिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा की है?
उत्तर – यूके

यहां से करें PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *