करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर — जेबी माहपात्रा
2. निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति ने विदेशी मुद्रा संकट के चलते खाद्य आपातकाल की घोषणा की है?
उत्तर — श्रीलंका
3. विश्व नारियल दिवस (World Coconut Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर — 2 सितंबर
4. निम्न में से किस अलगाववादी हुर्रियत नेता का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर — सैयद अली शाह गिलानी
5. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने केवाईसी नियमों के पालन में ढिलाई को लेकर किस बैंक पर 25 लाख का जुर्माना लगा दिया है?
उत्तर — ऐक्सिस बैंक
6. हाल ही में किस देश के ‘चेंगदू’ शहर को ‘यांगून’ (म्याँमार) के माध्यम से हिंद महासागर तक पहुंच प्रदान करने वाला एक नया समुद्री-सड़क-रेल लिंक शुरू किया गया है?
उत्तर — चीन
7. भारतीय समाज में छोटे और लघु उद्योगों के महत्त्व को मान्यता देने हेतु प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस’ का आयोजन किया जाता है?
उत्तर — 30 अगस्त
8. भारतीय कुश्ती को व्यापक पैमाने पर बढ़ावा देने के लिये किस राज्य सरकार ने इस खेल को वर्ष 2032 तक गोद लेने का निर्णय लिया है?
उत्तर — उत्तर प्रदेश
9. कौन सी संस्था Quarterly House Price Index (HPI) जारी करती है?
उत्तर – भारतीय रिजर्व बैंक
10. हाल ही में खबरों में रहा सुपरटेक ट्विन टावर मामला किस राज्य से जुड़ा है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश