Indian Navy Recruitment 2021 Notification : भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) ऑफिसर भर्ती 2021 (Indian Navy Recruitment 2021) का नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां एग्जीक्यूटिव, टेक्निकल और एजुकेशन ब्रांच में एसएससी ऑफिसर की भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन नेवी (Indian Navy) की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर 2021 या उससे पहले तक है।
भारतीय नौसेना एसएससी ऑफिसर भर्ती (Indian Navy SSC Officer Recruitment 2021) के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 सितंबर 2021 से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए एसएससीओ (Indian Navy SSCO recruitment 2021) में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार का कोर्स 22 जून से इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए) एझिमाला, केरल में शुरू होगा। इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर भर्ती 2021 नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
महिला और पुरुष उम्मीदवार भारतीय नौसेना एसएससीओ भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशन व टेक्निकल ब्रांच के लिए आवेदकों का जन्म 2 जुलाई 1997 से 1 जुलाई 2001 के बीच होना चाहिए। जबकि एग्जीक्यूटिव ब्रांच के लिए 2 जुलाई 1997 से 1 जुलाई 2001 और 02 जुलाई 1998 से 1 जुलाई 2003 के बीच जन्में उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पोस्टवाइज एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग एंट्री और 5वें सेमेस्टर तक योग्यता डिग्री में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त नॉर्मलाइज्ड मार्क्स के आधार पर होगी। एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ई-मेल या एसएमएस के माध्यम से जरूरी सूचना दी जाएगी। इसके बाद एसएसबी में चयनित उम्मीदवारों को उनके प्रवेश के लिए लागू मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। आखिर में एसएसबी में कैंडिडेट्स के परफॉर्मेंस के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
इंडियन नेवी की ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल जनरेट होने के बाद, लॉग-इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें। हालिया पासपोर्ट साइज फोटो और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें। प्रिव्यू करें और आवेदन जमा करें।
इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर भर्ती 2021 नोटिफिकेशन
Teacher Recruitment 2021 : टीजीटी पदों पर 6000 ये ज्यादा वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई