दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 7 सितंबर, 2021 को ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ कार्यक्रम (Business Blasters program) लांच किया।
‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ प्रोग्राम भारत की प्रगति का आधार बनेगा। अगर इस कार्यक्रम को सही तरीके से लागू किया जाए तो यह भारत को विकासशील देश से विकसित देश में ले जा सकता है। इससे बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने में भी मदद मिलेगी।
भारतीय शिक्षा प्रणाली की सबसे बड़ी कमी यह थी कि छात्रों को शिक्षा प्रदान की जा रही थी लेकिन उद्यमशीलता की मानसिकता नहीं पैदा की जा रही थी। इस पहल से मानसिकता बदलने में मदद मिलेगी।
दिल्ली सरकार जोनल और जिला स्तर पर बिजनेस ब्लास्टर्स परियोजनाओं से 100 शीर्ष परियोजनाओं के साथ EMC कार्निवल का आयोजन करेगी। परियोजनाओं का मूल्यांकन प्रसिद्ध सफल उद्यमियों और विश्वविद्यालयों द्वारा किया जाएगा। इसके बाद टॉप 10 प्रोजेक्ट्स में शामिल छात्रों को सीधे दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीबीए कोर्सेज में दाखिला दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
मेघालय में उमंगोट जलविद्युत परियोजना (Umngot Hydroelectric Project)