वेस्ट नाइल वायरस (West Nile Virus) क्या है?
September 2, 2021
फिट इंडिया मोबाइल एप्लीकेशन (FIT India Mobile Application) लांच
September 2, 2021

केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने 29 अगस्त, 2021 को विज्ञान भवन से वाई-ब्रेक एप्प (Y-Break App) लॉन्च किया।

ये हैं खास बातें

  • इसे केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लॉन्च किया था।
  • इस अवसर पर, आयुष मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए कई गतिविधियों और अभियानों का शुभारंभ किया गया।
  • Y-Break App के अलावा कृषि भूमि में औषधीय पौधों की खेती, घरों में औषधीय पौधों का वितरण और आयुष प्रणाली पर स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों के संवेदीकरण जैसे एक साल के अभियान शुरू किए गए।
  • यह सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियां और अभियान 30 अगस्त से 5 सितंबर तक शुरू होंगे।

गतिविधियां और अभियान

  • किसानों को लाभान्वित करने के लिए 75,000 हेक्टेयर भूमि पर औषधीय पौधों की खेती।
    Y-Break App का लांच।
  • ऑफिस जाने वालों के लिए पांच मिनट का योग प्रोटोकॉल।
  • आयुष रोगनिरोधी दवाओं का वितरण, विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों पर फोकस।
    वर्ष 2021एप्लीकेशन पर वेबिनार।

आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav)

आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की एक श्रृंखला है । भारत सरकार द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और इसे जन-उत्सव के रूप में जन-भागीदारी की भावना से मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें

वेस्ट नाइल वायरस (West Nile Virus) क्या है?

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे रूट पर टॉय-ट्रेन सफारी शुरू की गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *