आयुष मंत्रालय ने लॉन्च किया Y-Break App
September 2, 2021
Greater Male Connectivity Project : मालदीव में पुल का निर्माण करेगा AFCONS
September 2, 2021

युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) की दूसरी वर्षगांठ मनाने के अवसर पर फिट इंडिया मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया।

ये हैं खास बातें

29 अगस्त, 2021 को राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के अवसर पर नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में यह एप्प लांच किया गया।
इस अवसर पर मंत्री ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, पायलट कैप्टन एनी दिव्या, पहलवान संग्राम सिंह, पत्रकार अयाज मेमन आदि से वर्चुअल बातचीत की।

फिट इंडिया एप्प (Fit India App)

फिट इंडिया एप्प एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर अंग्रेजी और हिंदी में मुफ्त में उपलब्ध है। इसे इस तरह से विकसित किया गया था कि यह बेसिक स्मार्टफोन पर भी काम करता है। यह एप्प किसी के फिटनेस स्तर की जांच में आसानी लाएगा। इसमें फिटनेस स्कोर, गतिविधि ट्रैकर्स, एनिमेटेड वीडियो और व्यक्तिगत विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुसार योजना जैसी अनूठी विशेषताएं शामिल हैं।

फिटनेस प्रोटोकॉल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2020 में आयु-उपयुक्त फिटनेस प्रोटोकॉल को लांच किया था। ये प्रोटोकॉल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा प्रमाणित हैं। फिटनेस मंत्र “फिटनेस की खुराक, आधा घंटा रोज” भी राष्ट्र को समर्पित किया गया था।

फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement)

इस आंदोलन की शुरुआत पीएम मोदी ने 29 अगस्त, 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर की थी। फिटनेस को हर भारतीय के जीवन का अभिन्न अंग बनाने के उद्देश्य से इसे लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें

आयुष मंत्रालय ने लॉन्च किया Y-Break App

वेस्ट नाइल वायरस (West Nile Virus) क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *