करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Hindi Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे।
Hindi Current Affairs One Liner का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने भारतीय कुश्ती को अपनाया है और 170 करोड़ रुपये के निवेश किये जाने की उम्मीद है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
2. किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने COVID-19 में अपने पति को खोने वाली महिलाओं की मदद के लिए “मिशन वात्सल्य” नामक एक विशेष मिशन लांच किया है?
उत्तर – महाराष्ट्र
3. किस संगठन ने ‘आनंद’ नामक एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
उत्तर – भारतीय जीवन बीमा निगम
4. हाल ही में किस संगठन ने 34 उपग्रहों को लांच किया है?
उत्तर – OneWeb
5. किस बैंक ने जर्मनी में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक डिजिटल और इंस्टेंट Blocked Account शुरू किया है?
उत्तर – ICICI बैंक जर्मनी
6. ओ. चंद्रशेखरन, जिनका हाल ही में निधन हुआ ने किस खेल में ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया?
उत्तर – फुटबॉल
7. किस संगठन ने ‘Key Indicators for Asia and the Pacific 2021’ रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि महामारी एशिया और प्रशांत की प्रगति के लिए खतरा है?
उत्तर – एशियाई विकास बैंक
8. किस संगठन ने गुजरात के एक ब्लॉक में प्राकृतिक गैस की खोज की है?
उत्तर – वेदांता
9. ‘Accelerating India: 7 Years of Modi Government’ नामक पुस्तक के लेखक/संपादक कौन हैं?
उत्तर – के.जे. अल्फोंस
10. महिला उद्यमिता मंच (Women Entrepreneurship Platform – WEP) किस संस्था की पहल है?
उत्तर – नीति आयोग